मेघालय (sketch)





शोरा में सर के ऊपर बहते बादल कब पैरों तले मिल जाए कह नहीं सकते ! 


ऊंचे सब्ज पहाड़ और पठार , 

और उन्हीं में गुम होते गहरे गार ।

बहती दूधियाँई झरने और नदियाँ,

नदियों पर बने गलबाँही करते दरख़्तो के पुल ,

धुंध में लुकाछिपी खेलते तांबूल के जंगल,

और इन सभो को संभालती जन जातियां - लोग जो आपसे मुस्कुराकर मिलते हैं ।


मेघालय में एक ठहराव हैं ।

बादलों से बरसते पानी को मैंने गलियों से दौड़ते भी देखा है और मकड़ी के जालों में झुलते हुए भी ।

शहरों में दौड़ता भागता वक्त यहाँ आकर अपनी रफ्तार खो देता हैं, 

जैसे ओस ठहर गई हो पत्ते पर । 


मेघालय में खानाबदोशी की कई तस्वीरें कैद हैं मेरे कैमरे में ।

पर जो दिल मैं ठहर गई हैं वो कुछ इस तरह की है - 

लैटकिनसेव गांव की वो इकलौती सड़क, 

और उसके किनारों में बसें घरों का कुनबा ।

कोहरे से झांकती वो गिरिजाघर की बेल , 

और अलाव को घेरे हम आठ लोग वसुधा के एक सवाल का जवाब देते हुए - 

“क्या अफसोस हैं जो दिल को कचोट रहा हैं ?”  


मलाल तो कई हैं पर कभी किसी से कहा नहीं मैने ।

कभी किसीने पूछा भी नहीं । 

सच कहूँ तो कभी इस तरह पीछे मुड़कर देखा नहीं । 

सवाल का जवाब देने के लिए ज़िंदगी में मुड़ के देखना जरूरी हैं ।

और इन दिनों मैं उस घोड़े की तरह हूँ जो blinders बांध कर आगे की और देख रहा हैं , 

क्योंकि दौड़ने के लिए आगे देखना जरूरी हैं । 

दौड़ – चाहे वो मंजिल की और हो, या फिर किसी बहलाव की और । 

मेघालय की यह छुट्टियां उसी बहलाव का हिस्सा थी ,

अब छुट्टियां खत्म हो गई हैं और हम लौट आए हैं ।

पर पता हैं हमारे साथ क्या लौटी हैं? - बारिश !

इस साल मॉनसून जल्दी आया हैं और भरपूर आया हैं। 

कोई बारिश का ज़िक्र कर दे तो मैं मजाक में कह देता हूं - 

"बादलों से जो दोस्ती हुईं मेघालय में वो इतनी गहरी हैं की वे हमारे पीछे पीछे आ गए ।" 

इन दिनों बादलों को देख यू महसूस होता जैसे उन्हें मैं जनता हूं 

मैने भी यकायक उनसे पूछ लेता हूं “चेरापूंजी से हो क्या दोस्त?" 

Comments

  1. Very beautiful lines. Which will remind you of every moment in your mind. Every word is. Thank you very much.

    ReplyDelete
  2. Good hindi and experience of rainy season,enjoy.

    ReplyDelete
  3. Your poetry is truly exceptional! The way you weave words together is like magic. Your emotions shine through so beautifully, and the imagery is vivid and captivating. You're a gifted wordsmith.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts